Uttarakhand:- राज्य में तेज हुई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी…..स्थापना दिवस पर प्रस्तावित है कार्यक्रम

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई है। राज्य स्थापना दिवस पर प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के साथ ही सैन्य धाम का लोकार्पण भी प्रस्तावित है और इस दौरान राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का आना भी प्रस्तावित है जिसके लिए प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई है। बीते शुक्रवार को डीएम सवीन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियो की समीक्षा की। इस दौरान उच्च स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रस्तावित रूट, सड़क मार्ग, शहर के सौंदर्यकरण ,सफाई आदि को सही किया जाए और पेयजल विभाग से कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए कहा गया है इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Leave a Reply