उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस:- रजत जयंती पर अलग-अलग जिलों में 1 से 9 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम

उत्तराखंड राज्य में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर एक से 9 नवंबर तक अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन का कहना है कि उत्तराखंड राज्य की पिछले 25 साल की उपलब्धियो के साथ ही अगले 25 वर्षों का रोड मैप भी रजत जयंती के अवसर पर प्रदर्शित किया जाए और स्थापना के 25 वर्ष से पूरे होने पर प्रदेश में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। विभिन्न क्षेत्र विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन के साथ ही सड़कों ,हवाई कनेक्टिविटी में भी राज्य ने उपलब्धियां हासिल की हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर एक से 9 नवंबर तक प्रत्येक दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रमिकों, किसानो , पूर्व सैनिकों और महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Recent Posts