
उत्तराखंड राज्य में राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी और एमएस की 58 सीटें बढ़ाई गई है। राज्य के अल्मोड़ा और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स की सुविधा नहीं है और प्रदेश सरकार की ओर से पीजी सीटे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था इस पर एनएमसी ने राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में एमएस और एमडी के 10, हल्द्वानी में 13, अल्मोड़ा में 35 सीटों को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने शैक्षिक सत्र 2025- 26 के लिए उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी और एमएस के 58 सीटे बढ़ाने की मंजूरी दी है और पहली बार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को अलग-अलग पाठ्यक्रम में पीजी की 35 सीटे मिली है जिससे कि काफी राहत मिली है क्योंकि उत्तराखंड विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी का सामना कर रहा है ऐसे में नई सीटे मिलना काफी राहत की बात है।