Uttarakhand:- जंगल सफारी के लिए शुरू हुए पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जंगल सफारी शुरू होने जा रही है 15 नवंबर से पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले पाएंगे और पर्यटन व्यवसायी पंजीकरण के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन पत्र वेबसाइट या कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 15 नवंबर को जंगल सफारी के लिए पार्क खुलेगा और 15 जून के बाद बंद होगा ऐसे में इस समय अंतराल में काफी संख्या में पर्यटक सफारी करने के लिए पहुंचते हैं और जंगल सफारी से पार्क प्रशासन को एक करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व भी प्राप्त होता है। जंगल सफारी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और पर्यटन व्यवसायी पंजीकरण फार्म 25 अक्टूबर तक प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

Leave a Reply