
उत्तराखंड राज्य में आयुष टेली परामर्श सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि आयुर्वेद विश्व की एक ऐसी विशिष्ट चिकित्सा प्रणाली है जो कि प्राचीन काल से ही हमारे यहां मानव सभ्यता का आरोग्य सुनिश्चित करती आ रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ वर्षों में आयुष टेली परामर्श सेवाओं की शुरुआत होगी और 50 नए योग एवं वैलनेस केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। एक महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा यह बात कही गई है। उन्होंने महोत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया और इस दौरान यह बातें कही। उनका कहना था कि आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का पूरे विश्व में एकमात्र समग्र केंद्र है और ऐसे में उन्होंने आयुष टेली परामर्श सेवाओं की शुरुआत करने की बात कही है।