
उत्तराखंड राज्य में दीपावली के मौके पर उल्लुओं का शिकार रोकने के लिए वन विभाग सतर्क हो गया है। उल्लुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वनकर्मी पूरी रात जागेंगे। वन विभाग ने रात की गश्त बढ़ा दी है और 10 उल्लुओं के लिए चार वनकर्मियों को तैनात किया गया है। मसूरी- देहरादून रोड पर स्थित मालसी जू में तीन अलग-अलग प्रजाति के कुल 10 उल्लू है और ऐसे में उनके लिए चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। लोगों से दीपावली के मौके पर उल्लुओं का शिकार करने के बारे में अंधविश्वास छोड़ने की अपील की जा रही है उन्होंने कहा कि विभाग उल्लू की सुरक्षा के लिए सक्रिय है खासकर दीपावली के दौरान क्योंकि कुछ लोग अंधविश्वास के चलते उनका शिकार करते हैं और यह त्योहारीय सीजन में काफी गलत है इसलिए उल्लुओं के लिए हूंट फॉर हेल्प अभियान चलाया गया है और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। चिड़ियाघर प्रशासन ने भी आसपास रह रहे लोगों से अपील की है कि वह ऊपर की तरफ जाने वाले पटाखे और रॉकेट तथा आकाशदीप को ना जलाएं क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बना रहता है।


