
उत्तराखंड राज्य में स्थित बद्रीनाथ धाम में 20 अक्टूबर को धूमधाम से भव्य तरीके से दीपावली पर्व मनाया जाना है ऐसे में बद्रीनाथ धाम को 12 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। बीकेटीसी की ओर से दीपोत्सव मनाने की तैयारी बद्रीनाथ धाम में शुरू कर दी गई है। त्योहार के लिए फूल भी मांगे गए हैं, बद्रीनाथ धाम में दीपावली के दिन माता लक्ष्मी, कुबेर जी और बद्री विशाल के खजाने की विशेष पूजा की जाती है ऐसे में बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ के अनुसार मंदिर को भव्य रूप से सजाने और दीपोत्सव मनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। हर साल यहां पर धार्मिक रीति रिवाज के साथ काफी उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाया जाता है और त्योहार के दिन न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी दीप जलाते हैं। 12 कुंतल गेंदे के फूलों से बद्रीनाथ धाम को दीपावली के लिए सजाया जा रहा है।


