कैंची धाम के पास गोली लगने से संदिग्ध हालातो में युवक की मौत….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट में युवक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई शुक्रवार की देर रात 2:00 बजे एक व्यक्ती की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाली पुलिस के एसएसआई आसिफ खान के अनुसार शुक्रवार की देर रात बेतालघाट निवासी आनंद सिंह की गोली लगने से मौत हो गई इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक जिस बंदूक से गोली चली है वह लाइसेंसी है और मामले की जांच की जा रही है इसके साथ ही इस संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply