
उत्तराखंड राज्य के जौनसार- बावर में महिलाओं द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया है कि वह शादी और अन्य समारोह के दौरान केवल तीन आभूषण ही धारण करेंगी। इस क्षेत्र में महिलाओं के सोने के आभूषण पहनने की परंपरा रही है मगर वर्तमान समय में सोने की कीमतें इतनी बढ़ रही है कि मध्यम वर्गीय लोग सोना नहीं खरीद पा रहे हैं सोने की बढ़ती कीमतों के कारण यह परंपरा गरीब परिवारों के लिए बोझ बनती जा रही है ऐसे में जौनसार बावर क्षेत्र में महिलाओं द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया है कि शादी समारोह में विवाहित महिलाएं केवल तीन सोने के आभूषण पहने जिसमें सोने की नाक की फुली, कान के बुंदे और गले में मंगलसूत्र रहेगा। देहरादून के चकराता तहसील क्षेत्र के कंदाड़ गांव में सामूहिक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है। सबकी आम सहमति के बाद इस निर्णय पर मुहर लगाई गई है और बैठक में तय हुआ कि यदि कोई महिला इस नियम का उल्लंघन करती है तो उस पर ₹50000 का अर्थदंड लगाया जाएगा और गांव के सभी परिवारों को इस नियम का पालन करना होगा।


