बागेश्वर – तहसील कपकोट के ग्राम पौसारी के तोक खाईजर ( बैसानी )में बारिश से हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरु

बागेश्वर । गत 28अगस्त की मध्य रात्रि तहसील कपकोट के ग्राम पौसारी के तोक खाईजर, पोस्ट बैसानी में बारिश से हुई घटना की जांच परगना मजिस्ट्रेट कपकोट डॉ ललित मोहन तिवारी द्वारा की जानी है। उन्होंने बताया कि मामले से संबंधित किसी भी व्यक्ति को लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो,तो 15 दिन के अंदर उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकता है।

Leave a Reply