अल्मोड़ा:- राष्ट्रीय जुजित्सु में हिमानी को कांस्य पदक

अल्मोड़ा। जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में सहारनपुर उत्तर प्रदेश के डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9-12 तक संपन्न हुई “राष्ट्रीय सीनियर जुजित्सु चैंपियनशिप 2025” में सर्वाधिक पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आठवीं बार उत्तराखंड राज्य को भारतीय जुजित्सु का सिरमौर बना दिया। जुजित्सु कोच यशपाल भट्ट ने जानकारी दी कि उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए अल्मोड़ा की हिमानी मेर ने जुजित्सु में कांस्य पदक जीता। हिमानी मेर ने खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य चैंपियनशिप में पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई थी। हिमानी नेशनल कराटे एकेडमी अल्मोड़ा की खिलाड़ी है। हिमानी मेर की उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के निदेशक प्रशासन सतीश जोशी सहित विधायक मनोज तिवारी, खेल विभाग के जुजित्सु कोच कुंदन सिंह आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply