Uttarakhand:- अब इस दिन कराई जाएगी सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सहकारी निरीक्षक सहायक विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा को 16 नवंबर के दिन कराया जाएगा। पेपर लीक प्रकरण के बीच अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया था जिसे अब 16 नवंबर को आयोजित कराया जाएगा और इस बार आयोग ने पेपर लीक रोकने के लिए फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार किया है। आयोग के सचिव डॉक्टर शिव कुमार बरनवाल के अनुसार 45 पदों के लिए यह परीक्षा 5 अक्टूबर को कराई जानी थी लेकिन तब पेपर लीक प्रकरण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया इसके बाद अब 16 नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी और एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के तौर पर केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों को ही प्राथमिकता दी जाएगी इसमें विश्वविद्यालय से लेकर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान तक शामिल होंगे तथा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply