Uttarakhand:- चुनौतियों के बीच केदारनाथ में यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड….इतने लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

उत्तराखंड राज्य में इस बार मानसून सीजन के दौरान काफी चुनौतियो के चलते भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा कम नहीं हुई लगातार बढ़ रही चुनौतियों के बीच इस बार केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 2024 में चार धाम व हेमकुंड साहिब में कुल 48.04, 216 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे और इस बार अक्टूबर माह में ही यह आंकड़ा पार हो चुका है। इस बार केदारनाथ में 16,51,980 यात्री अब तक दर्शन कर चुके हैं। 12 अक्टूबर 2025 तक हेमकुंड साहिब समेत चार धाम यात्रा में 48, 30, 393 लोग दर्शन कर चुके हैं और इस बार यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है तथा चार धाम यात्रा वर्तमान समय में अपने चरम पर हैं कुछ ही दिनों में चारों धामों के कपाट बंद होने जा रहे हैं ऐसे में चार धाम यात्रा संपन्न हो जाएगी और शीतकाल के लिए चार धाम के कपाट बंद हो जाएंगे मगर काफी चुनौतियों के बीच भी इस बार चार धाम यात्रियों ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है जिससे कि पर्यटन व्यवसाय पर भी अच्छा असर देखने को मिला है।

Leave a Reply