Almora- नशे के खिलाफ पुलिस की सफलता……….. 10 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। नशे के खिलाफ अभियान में अल्मोड़ा पुलिस को एक और सफलता मिली है। चौखुटिया पुलिस ने 10 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत लगभग ₹62000 बताई जा रही है। दरअसल विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ रहे हैं ऐसे में शराब जैसे नशे की तस्करी बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस आजकल काफी चौकन्ना रहने लग गई है। तथा चुनाव के दौरान हो रही नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस हर मुमकिन प्रयास कर रही है।

इसी दौरान चेकिंग अभियान के तहत चौखुटिया पुलिस ने जाजली के पास वाहन संख्या यूके 1 बी 5563 को रोका तथा वाहन के चालक बृजलाल वर्मा निवासी ग्राम भटौली के कब्जे से पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की। इसके बाद पुलिस ने आबकारी व महामारी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार दिया है। तथा पुलिस द्वारा वाहन और शराब को सीज कर दिया गया है।