
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला अल्मोड़ा द्वारा विजयादशमी उत्सव का आयोजन डाइट ग्राउंड, अल्मोड़ा में किया गया।
मुख्य वक्ता सुनील , प्रांत शारीरिक प्रमुख, उत्तराखंड रहे।
तीन बस्तियों — जाखनदेवी, विवेकानंदपुरी और शिवाजी नगर — के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
पथ संचलन डाइट फील्ड से गणेश मंदिर मार्ग होते हुए शिवाजी नगर तक निकाला गया, जहाँ नगरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
मुख्य वक्ता ने संघ की स्थापना, उद्देश्य, शाखा प्रणाली, और शताब्दी वर्ष के ‘पंच परिवर्तन’ विषय पर प्रेरक विचार रखे।
उन्होंने कहा कि “संघ का स्वयंसेवक सेवा, अनुशासन और संगठन का प्रतीक है।”
कुल 108 स्वयंसेवक एवं नागरिक उपस्थित रहे —
महिलाएँ 21, सज्जन 35, बाल 1, गणवेशधारी 51।
कार्यक्रम शिस्तबद्ध, प्रेरणादायक और सफल रहा।
मुख्य उपस्थित लोग जगदीश, वीरेंद्र, जगत सिंह, गौरव, मनोज सहित 108 स्वयंसेवक।
प्रचार विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला अल्मोड़ा