अल्मोड़ा:- “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर अधिकार मित्रों द्वारा चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक- 11/10/2025 को “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर अधिकार मित्र विनीता आर्या व संदीप सिंह नयाल द्वारा कला संकाय सोबन सिहं जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं व एन .सी.सी. कैडेट को बालिकाओं की शिक्षा,स्वास्थ्य,लैंगिक भेदभाव,कानूनी अधिकार बाल विवाह,पोक्सो अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या , चाईल्ड हैल्प लाइन नंबर 1098,नालसा (मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के विषय में जानकारी दी गई। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कला संकाय से मिडिल कैम्पस तक जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें बालिकाओं के अधिकार संबंधित नारे लगाये गये।

Leave a Reply