Uttarakhand:- सुबह- शाम बढ़ने लगी ठंड….. आने वाले दिनों में ऐसा होगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में अब सुबह- शाम ठंड पड़ने लगी है हवा में ठिठुरन सी महसूस हो रही है और राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश तथा बर्फबारी के बाद मौसम साफ है तथा दिन में चटख धूप खिलने के चलते लोगों को काफी राहत भी मिली है। वही आगामी कुछ दिनों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश का दौर थमने के बाद पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम ठंड भी महसूस होगी इसके साथ ही तापमान में भी अंतर आना शुरू हो गया है। बीते दिनों में बारिश के चलते 2 दिन राज्य में काफी ठंड पड़ी मगर अब मौसम खुलने और धूप खिलने के बाद दोपहर में ठंड का असर कम हो गया है तथा सुबह-शाम लोगों को ठंड महसूस हो रही है।

Leave a Reply