Uttarakhand:- राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में होगा फायर सेफ्टी ऑडिट

उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट के संबंध में निर्देश जारी हो चुके हैं। जयपुर के एक अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद उत्तराखंड राज्य में सरकार ने मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा है कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हर महीने मॉक ड्रिल प्रैक्टिस कर फायर सेफ्टी का ऑडिट किया जाएगा। अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में फायर सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply