लैंसडौन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर को दुश्मनों का षड्यंत्र बताया है उनका कहना है कि वे भाजपा के सिपाही हैं और दूसरे दल में शामिल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।
दरअसल बात यह है कि कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाह फैल रही थी साथ में इंटरनेट मीडिया पर यह खबर भी चली थी कि उन्होंने दिल्ली जाकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है। तथा इसी तथ्य को कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से हुई उनकी अनबन से भी जोड़ा जा रहा था।
मगर इस सब का जवाब देते हुए लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने कहा है कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और कांग्रेस में शामिल होने की सारी खबरें दुश्मनों की साजिश का ही एक हिस्सा है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की है वह देहरादून में ही है। यह सब अफवाहें हैं जो दुश्मन फैला रहे हैं और इसी बात को लेकर दुष्प्रचार भी किया जा रहा है।