इंडिया ओपन 2022 में किदांबी श्रीकांत समेत सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव……… क्या अब नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट

यह काफी चिंताजनक विषय है कि देश के खिलाडी भी कोरोना महामारी से अछूते नहीं रहे इंडिया ओपन 2022 में किदांबी श्रीकांत समेत 7 बड़े खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और इनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को वॉकओवर दिया गया है।

इस बात की जानकारी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने दी है। दरअसल बीते मंगलवार को खिलाड़ियों का इंडिया ओपन में आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ जिसमें किदांबी श्रीकांत समेत रितिका राहुल ठकर, अश्विनी पोनप्पा, टेरेसा जाली, खुशी गुप्ता, मिथुन मंजूनाथ तथा सिमरन अमन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके कारण अब यह टूर्नामेंट फिलहाल नहीं खेल पाएंगे।