Uttarakhand:- मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज में बनाए जाएंगे ई- ग्रंथालय….. जानिए क्या बोले मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड राज्य में मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग से संबंधित शिक्षण संस्थानों में ई- ग्रंथालय बनाए जाएंगे। छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में ई ग्रंथालय बनाए जाएंगे। मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के अनुसार राज्य सरकार मेडिकल शिक्षा के स्तर को सुदृण करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं और ऐसे में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ई ग्रंथालय की घोषणा की है। दरअसल वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस छात्रों के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव जील- 2025 का शुभारंभ हुआ और इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा किया गया इस दौरान उनका कहना था कि एमबीबीएस छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों में और बेहतर माहौल होगा। छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां इस दौरान दी। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरी अब 24 घंटे खुली रहेगी ताकि छात्र अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन कर सके साथ ही प्रत्येक हॉस्टल में सुविधा युक्त रीडिंग रूम की स्थापना की जाएगी।

Leave a Reply