
उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में नैनीताल की माल रोड वाली जमीन सबसे महंगी जमीन बन चुकी है। नए सर्किल रेट जारी होने के बाद जमीन की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है, उत्तराखंड में नए सर्किल रेट लागू होने के कारण जमीन खरीदना भी काफी महंगा हो गया है। अधिकांश क्षेत्रों में जमीन की कीमतों में 22% तक की बढ़ोतरी हुई है और नैनीताल में यह बढ़ोतरी 50% तक है। नैनीताल की माल रोड अब कुमाऊं की सबसे महंगी जमीन वाला क्षेत्र है यहां पर बोट स्टैंड से एसबीआई तक भूखंड की खरीद के दाम एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिए गए हैं और मंगल पड़ाव क्षेत्र में 0 से 50 मी दूरी तक के दाम 50000 से बढ़कर 75000 व 50 मीटर से 200 मीटर की दूरी तक 36000 से बढ़कर ₹40000 प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं इस तरह से नैनीताल के माल रोड क्षेत्र वाली जमीन कुमाऊं की सबसे महंगी जमीन बन चुकी है।