Uttarakhand:- दीपावली से पहले राशन विक्रेताओं को मिल सकता है तोहफा…..मंत्री रेखा आर्य द्वारा दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में दीपावली से पहले राशन विक्रेताओं को तोहफा मिल सकता है विक्रेताओं को मिलने वाले लाभांश को समान रूप से किए जाने के निर्देश विभागीय मंत्री रेखा आर्य द्वारा दिए गए हैं। राज्य खाद्य योजना और राष्ट्रीय खाद्य में राशन विक्रेताओं को जो लाभांश मिलता है उसे समान रूप से दिए जाने के निर्देश मंत्री रेखा के द्वारा दिए गए हैं। खाद्य आयुक्त चंद्रेश कुमार के अनुसार प्रदेश के राशन विक्रेताओं की मांग है कि राज्य खाद्य योजना के लाभांश को केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभांश के समान कर दिया जाए और केंद्र सरकार ₹180 तथा राज्य सरकार ₹50 प्रति क्विंटल लाभांश दे रही है। खाद्य आयुक्त कार्यालय की ओर से समान रूप से लाभांश के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और शासन की मंजूरी मिली तो राज्य खाद्य योजना में राशन विक्रेताओं को केंद्र के समान ₹180 प्रति क्विंटल लाभांश मिलने लगेगा।

Leave a Reply