Uttarakhand:- दिवाली को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगा राज्य के आठ शहरों में हवा की निगरानी

उत्तराखंड राज्य के आठ शहरों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा हवा की निगरानी की जाएगी। राज्य के आठ शहरों में दीपावली के दृष्टिगत प्रदूषण की निगरानी के साथ-साथ ध्वनि की जांच भी होगी, राज्य के देहरादून, ऋषिकेश , टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में हवा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और इसी अवधि में ध्वनि की जांच भी होगी। यह कार्य 13 अक्टूबर से शुरू होगा। दरअसल हर साल 15 दिनों तक पीसीबी द्वारा दीपावली के समय हवा की गुणवत्ता की निगरानी का काम किया जाता है और इस बार भी पीसीबी ने सभी तैयारियां कर ली है तथा 13 अक्टूबर से हवा की गुणवत्ता की जांच शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply