Uttarakhand:- राज्य में बदला मौसम…….. इन क्षेत्रों में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य में आज बारिश ने फिर से ठंड को बढ़ा दिया है। राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में बदले मौसम के मिजाज ने ठंडक का एहसास करवाया है और इसके साथ ही केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी भी हो गई है। उत्तराखंड राज्य के आठ जिलों में आज बारिश तथा ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की गई थी और दोपहर बाद मौसम बदलने लगा तथा पहाड़ों में बर्फबारी भी शुरू हो गई। मानसून विदाई के बाद कुछ ही दिन बारिश से राहत मिली और फिर से राज्य में बारिश शुरू हो गई है। केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी भी देखने को मिली है जिससे कि पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने लगी है।

Leave a Reply