अल्मोड़ा:- जिले में जारी है सहकारिता मेला…… कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की शिरकत

अल्मोड़ा। जिले में सहकारिता मेला जारी है नगर के सिमकनी मैदान में आयोजित इस मेले में आज रविवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी शिरकत की। सिमकनी मैदान में चल रहे सात दिवसीय सहकारिता मेले में शिरकत करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सहकारिता ने ग्रामीणों और महिलाओं को अधिक आर्थिक सुधार करने में भूमिका निभाई है उन्होंने सहकारिता मेले में सरकारी विभागों, योजनाओं, हस्तशिल्प, हथकरघा एवं स्थानीय उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहकारिता मेले में भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं ब्लाक प्रमुख नीमा आर्य समेत गई जन मौजूद रहे।

Leave a Reply