
उत्तराखंड राज्य के सभी मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर छापा मारा गया। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा सभी डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा गया है कि प्रतिबंधित कफ सिरप बच्चों के लिए ना लिखी जाए। पूरे प्रदेशभर में आज शनिवार को प्रतिबंधित कफ सिरप और दवाइयो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीमों ने छापेमारी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर पूरे प्रदेश में लोगों के स्वास्थ को देखते हुए यह कार्यवाही की गई है। राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कफ सिरप के सेवन से हुई बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद उत्तराखंड में भी यह अभियान चलाया जा रहा है तथा डॉक्टरो से अपील की जा रही है कि वह प्रतिबंधित कफ सिरप ना लिखें।