
दीपावली का त्योहार भारत में सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। पूरे देश में इस त्यौहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है, इस त्यौहार के दौरान अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां और पकवान बनते हैं जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का कहना है कि हर घर की थाली सुरक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए दीपावली के त्यौहार तक एफडीए का विशेष अभियान जारी रहेगा। इस दौरान खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी और अभियान के तहत एक सप्ताह के अंतर्गत 152 खाद्य नमूने जांच के लिए भी भेजे गए जहां रिपोर्ट में गुणवत्ता पर खराबी पाई जाएगी तो विक्रेता और निर्माता पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। एफडीए ने नवरात्र पर्व पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान शुरू किया और यह आभियान अब दिवाली तक चलेगा।