
उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को बंद हो जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए 25 नवंबर को विधि विधान के साथ कपाट बंद कर दिए जाएंगे इसकी तिथि आज विजयदशमी के दिन घोषित हो चुकी है। 25 नवंबर को विधि विधान के साथ शाम 2:26 पर बंद होंगे। 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू होंगी वहीं द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। आज विजयदशमी के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के अनुसार तिथि निश्चित की गई है।