Uttarakhand:- आयोग द्वारा स्थगित की गई 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। 5 अक्टूबर की सरकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा होनी थी और आयोग द्वारा देर शाम इस परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है। स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी और सीबीआई जांच की संस्तुति के कारण विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगे की परीक्षाओं को अच्छे से करने पर जोर दिया है और ऐसे में आयोग द्वारा एक दिन पहले दावा किया गया था कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा की तैयारी की गई है मगर अचानक से बुधवार की शाम को आयोग ने 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने परीक्षा स्थगित करने का कारण तैयारी अधूरी होना और अभ्यर्थियों की मांग को इसका कारण बताया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया का कहना था कि परीक्षा की तैयारी पूरी है अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा लेकिन और अचानक से इस परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply