
उत्तराखंड राज्य में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने लगी है पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के बाद चलने वाली सर्द हवाओं से राहत मिली है। आज भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बागेश्वर,नैनीताल ,पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज पर्वतीय क्षेत्र के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार है और अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है जिससे कि हवाएं काफी सर्द हो चुकी है और इससे गर्म हवाओं से राहत मिली है। ऐसे ही आज भी राज्य के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं।