Uttarakhand:- कोचिंग में पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिलेगा 50% से अधिक की छूट का फायदा….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पूर्व सैनिकों के बच्चों को कोचिंग में 50% से अधिक की छूट का फायदा मिलेगा। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुसार पूर्व सैनिकों के बच्चों को कोचिंग के लिए 50 फीसदी शुल्क उपनल के माध्यम से दिया जाएगा और 25 फीसदी छूट के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट से बात होगी। उन्होंने इस संबंध में उपनल के प्रबंध निदेशक को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं और कहा कि ऐसे कई बच्चे हैं जो कि सेना में अफसर बनना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कोचिंग काफी महंगी है और वह बच्चे कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं इसलिए कोचिंग सेंटर में 50 फ़ीसदी शुल्क से भी अधिक की छूट दी जाएगी। एनडीए, सीडीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को केवल 25 फ़ीसदी शुल्क ही देना होगा।

Leave a Reply