
एशिया कप के सभी मुकाबलो में अजेय रहते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया,टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम ने एक भी मैच ना हारकर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर दिया और तिलक वर्मा ने भारत के लिए शानदार पारी खेलते हुए फाइनल मुकाबले में भारत को जीत दिलाई और भारत की इस जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप की विजेता टीम के लिए वित्तीय पुरस्कार की घोषणा करते हुए 21 करोड़ रुपए की ईनामी राशि की घोषणा की है इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई है। भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं ली और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खलिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने का निर्णय लिया तथा इस एशिया कप टूर्नामेंट में तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है इसके साथ ही भारतीय टीम ने नवी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है।