
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा मानसून सीजन में धीमी पड़ गई थी, बारिश के चलते चारों धामों में यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई कई दिनों तक यात्रा रोकनी पड़ी और ऐसे में अब मौसम साफ होने के साथ-साथ चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। 30 अप्रैल 2025 को गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई थी जिसके बाद 2 मई को केदारनाथ एवं 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और ऐसे में आपदा के चलते कई बार चार धाम यात्रा रोकनी पड़ी खराब मौसम के चलते भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली मगर अब जैसे-जैसे मौसम हो रहा है चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। चार धाम यात्रा में अब तक 45.25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और आगे यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।