Uttarakhand- भाजपा सांसद साक्षी महाराज समय 50 लोगों पर मुकदमा………. जानिए क्या रहा कारण

ऋषिकेश। जिले में कोतवाली पुलिस ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत 50 लोगों ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 144 के नियमों का उल्लंघन किया था। जिस कारण पुलिस ने साक्षी महाराज, उनके जनसंपर्क अधिकारी अमितेष सिंह, तथा भगवान भवन के प्रबन्धक महेश चन्द्र मिश्रा और 47 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


दरअसल बीते बुधवार को भाजपा के सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर भव्य भीड़ भी इकठ्ठा हुई तथा कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया। तथा इस तरह इन लोगों ने शहर में लगी धारा 144 का भी उल्लंघन किया। जिस कारण ऋषिकेश विधानसभा की रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम डॉ अपूर्वा पांडेय ने कोतवाली पुलिस को यह निर्देश दिए कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। और अज्ञात लोगों की तलाश पुलिस कार्यक्रम के दौरान वीडियो और तस्वीरो से कर रही हैं। तथा डॉक्टर अपूर्वा पांडेय ने कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी को इस मामले की जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।