
बागेश्वर। भारतीय डाक विभाग के मुखिया डाक अधीक्षक अल्मोडा जीवन सिंह बोरा द्वारा बागेश्वर त्रिवेणी संगम तट पहुँचकर विभागीय कर्मचारियों एवं नगर पालिका परिषद बागेश्वर के पर्यावरण मित्रों,स्वयं सेवियों,स्वजल,फड़ समिति, देवकी लघु वाटिका के साथ संगम तट पर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्लास्टिक कूड़ा,कचरा एकत्र कर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता की शपथ भी उपस्थित सदस्यों को दिलाई गयी।उन्होंने ऐतिहासिक नगरी को साफ स्वच्छ बनाये रखने में आम जनमानस से सहयोग की अपील करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बृक्षप्रेमी किशन मलड़ा ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा के साथ एक पेड़ लगाने एवं उसे बचाने के संकल्प पर ही आने वाले समय को और बेहतर बनाने की इच्छा शक्ति के साथ सभी के सहयोग हेतु आभार किया गया।कार्यक्रम में राकेश बिष्ट उप डाकपाल मुख्य डाकघर बागेश्वर, पवन गोस्वामी,प्रेम नाथ गोस्वामी, जगदीश गिरी,रेखा देवी, रजनी, सावत्री, शोभा, शहाना बानू, मनीषा,किशन राम अध्यक्ष फड़ व्यवसाय समिति, रजत कुमार,नरेंद्र नेगी, रामगोपाल, चेतन सिंह, रमेश पर्वतीय, दर्शन,राजेंद्र,किशन सिंह मलड़ा,भुवन लोहनी,आदि ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।