एशिया कप 2025:- फाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान…. श्रीलंका से सुपर ओवर में जीता मैच

एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और भारत ने श्रीलंका से सुपर ओवर में यह मैच जीता। भारत और श्रीलंका के बीच 20-20 ओवर में मैच बराबर होने के बाद दोनों टीमों को सुपर ओवर मिला दोनों टीमों ने 20-20 ओवर में 202 रन बनाएं और सुपर ओवर में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरा तथा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में श्रीलंका को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया पूरे ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाज केवल दो रन बना पाए और भारत को तीन रनों का लक्ष्य दिया, ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद में तीन रन लेकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली और अब रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान की टीम के साथ होगा और दोनों के बीच फाइनल खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने होंगी।

Leave a Reply