
उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक होने के बाद युवाओं में काफी आक्रोश है जो कि जायज भी है। ऐसे में अपने हक के लिए लड़ रहे युवाओं का समर्थन देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे। उन्होंने युवाओं को समर्थन देते हुए गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि युवाओं को हम पूर्ण समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग पूरी न होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। वही यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पूरे प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं का भी प्रदर्शन जारी है। इस मामले में कई कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं एवं अभी भी जांच जारी है।