Uttarakhand:- गंगा में इस दिन से शुरू होगी रिवर राफ्टिंग….. खत्म हुआ इंतजार

उत्तराखंड राज्य में अब राफ्टिंग के शौकीनो को इंतजार करने की जरूरत नहीं है। 27 सितंबर से फिर से गंगा में राफ्टिंग का संचालन शुरू होगा। ऋषिकेश में राफ्टिंग का संचालन बारिश कम होने के बाद अब फिर से किया जाएगा। मानसून के चलते पानी की मात्रा काफी अधिक होने के कारण राफ्टिंग को बंद कर दिया गया था मगर अब मानसून धीमा पड़ने लग गया है और धीरे-धीरे करके बारिश में भी कमी आ रही है ऐसे में जिलासाहसिक पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान के अनुसार 27 सितंबर से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू होगा और राफ्टिंग के शौकीनों के लिए यह काफी अच्छी खबर है।

Leave a Reply