Uttarakhand:- राज्य में धीमी पड़ रही है मानसून की रफ्तार….जानिए 29 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में धीरे-धीरे मानसून की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है। पूरे प्रदेश भर में अब बारिश में कमी आने लग गई है पिछले दिनों बारिश ने काफी तबाही मचाई है और इससे काफी नुकसान भी लोगों को झेलना पड़ा है। उत्तराखंड को काफी जान- माल की हानि हुई है और अब मानसून की बारिश थमने के बाद गर्मी भी बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से तापमान बढ़ने लगा है। बीते दो दिनों से तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है और मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में भी गर्मी परेशान करेगी इसके साथ ही बारिश की तरफ ध्यान दे तो 29 सितंबर तक पूरे प्रदेश भर के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।

Leave a Reply