
मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा के दिशानिर्देश में संचालित ग्रामीण उद्यम वेग़ वृद्धि परियोजना ग्रामोत्थान अल्मोड़ा द्वारा अंगीकृत कलस्टर उजाला स्वायत्त सहकारिता गरुडाबांज धौलादेवी की वार्षिक आमसभा की बैठक आरतोला में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी धौलादेवी रोहित वर्मा, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जागेश्वर पूजा आर्या एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत मंतोलागुंठ मुन्नी पांडे द्वारा किया गया। बैठक में अध्यक्षता कमला देवी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिला परियोजना सहायक प्रबंधक उत्कर्ष गुप्ता एवं सहायक प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण वित्त रमोला द्वारा अल्ट्रापुअर, उद्यम, शेयरधन, परियोजना द्वारा संचालित गतिविधि के बारे में विस्तार से बताया गया एवं भविष्य में परियोजना के द्वारा किए जाने वाली गतिविधि और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एवं उनकी आय बढ़ाने के लिए परियोजना सहयोग के बारे में बताया गया। बैठक में सहकारिता की 225 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग़ किया गया। बैठक में ब्लॉक मिशन मैनेजर गीता जोशी, ,मूल्यांकन एवं अनुसरण वित्त सहायक गौरव पाठक,आजीविका समन्वयक मनोज बोरा एरिया कोऑर्डिनेटर पंकज सनवाल एवं धौलादेवी विकासखंड के अंगीकृत सभी सहकारिता स्टाफ उपस्थित रहे।