
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के आदेशानुसार “विश्व अल्ज़ाइमर दिवस” के अवसर में दिनांक 21/09/2025 को अधिकार मित्र – रंजीता, दीपा भोजन, कंचन भट्ट, किरन आर्या,रजनी अनीता आर्या, बीना देवी सीमा मौलेखी, गिरीश चंद्र, महेंद्र सिंह, नंदन सिंह फर्तयाल, दीपा चौधरी, दीपचंद, प्रकाश नीम कोहली कोहली,प्रकाश चंद्र ओली, दीपक कुमार पांडे पूनम पांडे, ममता नेगी, शोभा लोहनी, ऊषा,भावना गोस्वामी,आशा भारती,प्रियंका बहुगुणा,सोनिया गोस्वामी, मनोज गिरि आदि द्वारा ढौनीगाड, चौडा,नौघर,गवार,मल्ला डाना ,लिकोटी,ओडचनरिया,बगथल ,मेल्टी ,गोदीमोहणी ,मल्लीधौनी ,उदयपुर,निकट रघुनाथ सिटमाँल,बाॅनीगाड,खरकुना आदि में विधिक जागरुकता शिविर व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये। शिविरों का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।उपस्थित ग्रामीणों/व्यक्तियों को अल्ज़ाइमर रोग और अन्य प्रकार की मानसिक बीमारियों,रोग, इसके लक्षण, रोकथाम और देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान की गई व कानूनी अधिकार, न्याय तक शीघ्र पहुँच, नालसा नशीली दवाओ दुरुपयोग की पीड़ितों को कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओ खतरे का उन्मूलन योजना 2015,नालसा डॉन स्कीम, 2025, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, यातायात नियमों आदि के विषय में भी जागरूक किया गया एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एंटी ड्रग कैंपेन की विडियो दिखाई गई।