
उत्तराखंड राज्य में आज धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली है। धीरे-धीरे करके बारिश के आसार कम हो रहे हैं राज्य में अगले तीन दिन तक बारिश से राहत मिलेगी। पिछले कई दिनों से रोज हो रही बारिश ने राज्य में काफी तबाही मचाई है तथा लगातार हो रही बारिश के चलते काफी नुकसान भी हुआ है और ऐसे में अब आगामी तीन दिनों तक बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।