Uttarakhand:- सस्ता होगा सामान…. उपभोक्ताओं को त्यौहारीय सीजन में मिलेगी भारी राहत

जीएसटी की नई संशोधित दरें जारी होने के बाद अब त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं को कई सामानों में भारी राहत मिलेगी। जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद केंद्र सरकार ने जीएसटी निर्धारण की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में भी जीएसटी की संशोधित दरें जारी हो चुकी है और यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होगी। 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की संशोधित दरें वित्त विभाग द्वारा जारी कर दी गई है यह दरे विभिन्न प्रकार के समान और सेवाओं पर लागू होगी। ज्यादातर सेवाओं और वस्तुओं की जीएसटी दरों में कमी होने से त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी। नई दरें लागू होने के बाद टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, छोटी कार, मोटरसाइकिल, कृषि उपकरण, स्टेशनरी आदि सामान सस्ते होंगे। जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी निर्धारण की अधिसूचना जारी कर दी गई है।