देहरादून आपदा:- बरामद हुए तीन अन्य शव……इतना पहुंचा मौतों का आंकड़ा… पढ़े पूरी खबर

देहरादून में बादल फटने के बाद आई आपदा से पूरा जन जीवन ही अस्त-व्यस्त हो गया है आपदा में अभी तक कुल 10 लोग लापता है और लापता लोगों को एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है ऐसे में बीते शुक्रवार को तीन अन्य शव बरामद हुए हैं इसके बाद आपदा में जान गवाने वाले लोगों की संख्या 27 से बढ़कर 30 हो गई है। मालदेवता क्षेत्र के प्रभावित इलाके का गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन को राहत तथा बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए इससे पहले जिलाधिकारी सवीन बंसल ने भी प्रशासनिक अमले के साथ आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए आपदा के दौरान हुए नुकसान का जायजा लिया था। आपदा के दौरान सबसे बड़ी घटना परवल में हुई थी जहां से 14 लोग लापता हुए और उनमें से 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और अभी भी दो की तलाश जारी है और दूसरी बड़ी घटना फुलेत गांव में हुई जहां 6 लोग मलबे में दफन हो गए और अब तक तीन लोगों के शव बरामद हो गए हैं। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मोर्चा संभाले हुए हैं।