देहरादून आपदा:- बरामद हुए चार अन्य शव…..इतना पहुंचा मौतों का आंकड़ा

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर है बीते बृहस्पतिवार को अलग-अलग क्षेत्र से चार अन्य शव बरामद हुए हैं और 5 अज्ञात शवो की पहचान भी हो चुकी है और अब तक मृतकों की संख्या 27 तक पहुंच गई है तथा 10 लोग अभी भी लापता है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम शवों को तलाश में जुटी है। मजाडा गांव में खोजी कुत्तों की मदद से लोगों की तलाश की जा रही है इसके अलावा राहत और बचाव कार्य में कुछ मांगों के आंशिक रूप से शुरू होने से तेजी आई है। टोंस नदी में कुल 15 मजदूर ट्रैक्टर ट्राली समेत बह गए थे जिसमें से 10 लोगों के शव बीते बुधवार तक मिल चुके थे और बीते बृहस्पतिवार को भी दो लोगों के शव मिले हैं फिलहाल टीम द्वारा अन्य लापता लोगों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Reply