Uttarakhand- राजनीतिक दल इस शर्त पर कर सकेंगे अपने सभाकक्षों का उपयोग…… जानिए क्या है निर्देश

अगामी विधानसभा चुनाव 2022 काफी नजदीक आ रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दलों को सभाएं करने के लिए सभाकक्ष की जरूरत पड़ रही है मगर 1 दिन पहले तक राजनीतिक दलों को कोरोना के कारण सभाकक्ष में बैठक करने की अनुमति नहीं थी। जिस कारण राजनीतिक दल अपनी छोटी-छोटी बैठके भी नहीं कर पा रहे थे। मगर अब कुछ शर्तों के साथ राजनीतिक दलों को सभाकक्ष का उपयोग करने की अनुमति दे दी गई है राजनीतिक दल सभाकक्ष का उपयोग उसकी क्षमता के 50% उपस्थिति के साथ कर सकते हैं यदि उससे ज्यादा लोग हुए तो इस पर कार्यवाही की जाएगी।

जैसे प्रदेश में शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, स्पा, जिम आदि को 50% क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई थी ठीक ऐसे ही अब राजनीतिक दल भी 50% क्षमता के साथ सभा कक्ष का उपयोग कर सकते हैं मगर अभी भी 15 जनवरी तक रोड शो, जनसभा और रैलियों पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध है। तथा निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि यदि इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो राजनीतिक दलों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। राजनीतिक दलों को 50% क्षमता के साथ उपयोग करने के लिए सिर्फ सभाकक्ष मिले हैं। रोड शो, रैलियों और जनसभाओं पर अभी भी पूर्ण तरीके से प्रतिबंध है।