
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धारा बैठक की गई। क्षेत्र में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस आपदा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की तथा उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी भी ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी उनके द्वारा जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में तीव्र गति से राहत एवं बचाव कार्य किया जाए एवं लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाए।