
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील के अंतर्गत कुनहील गांव में तहसीलदार द्वारा एक व्यक्ति को शराब के साथ दबोचा गया है। तहसीलदार आबिद अली को शराब तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने छापा मारा और छापेमारी के दौरान आरोपित हीरा सिंह को साढ़े तीन पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। तहसीलदार के अनुसार बुधवार को मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी कि कुनहील गांव में हीरा सिंह के घर पर अवैध शराब है और सूचना मिलने पर उन्होंने छापेमारी की तथा आरोपित का चालान काटकर आगे के कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी करने के दौरान टीम में होमगार्ड विजय, पीआरडी प्रेमचंद्र, नंदकिशोर ,वाहन चालक प्रवीन सलाल मौजूद रहे।