चुनाव आयोग द्वारा किया गया नियमों में संशोधन….. अब ईवीएम में दिखेगी प्रत्याशी की रंगीन फोटो…. जानिए अन्य बदलाव

चुनाव आयोग द्वारा नियमों में बदलाव किए गए हैं और अब ईवीएम पर प्रत्याशी की रंगीन फोटो दिखेगी जिसकी शुरुआत बिहार से होगी। चुनाव आयोग ने ईवीएम बैलेट पेपर को अधिक स्पष्ट और आसानी से पढ़ने योग्य बनाने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। ईवीएम पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ उनकी रंगीन फोटो भी प्रदर्शित की जाएगी और बिहार चुनाव से इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग लगातार नई पहल से निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने का काम कर रहा है पिछले 6 महीना के अंतर्गत चुनाव आयोग 28 नए कदम उठा चुका है इसमें एसआईआर के मुद्दे को लेकर विवाद भी हुआ था और अब मत पत्र को लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। ईवीएम मत पत्र पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो नजर आएगी तथा उम्मीदवार की फोटो साफ दिखे इसके लिए तस्वीर के तीन चौथाई हिस्से पर उसका चेहरा दिखेगा इसके साथ ही फॉन्ट का आकार भी बढ़ा दिया गया है तथा सभी उम्मीदवारों और नोटा के नाम एक ही फॉन्ट प्रकार और फॉन्ट साइज में होंगे ताकि आसानी से पढ़ा जा सके इसके अलावा ईवीएम मत पत्र 70 जीएसएम कागज पर मुद्रित किए जाएंगे।

Leave a Reply